छुरी। छत्तीसगढ़ के कटघोरा के छुरी गांव में एक तरफा प्यार ने युवक को हवालात में पहुंचा दिया। पिछले 22/23 मई की रात छुरी में हुई नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही
कटघोरा थाने में CSP ने बताया कि हत्या का आरोपी बलराम साहू गांव की एक युवती से एक तरफा प्यार करता था और हर हाल में उसे पाना चाहता था। लेकिन युवती एक अन्य युवक संतोष देवांगन से प्यार करती थी। यही बात बलराम को खटकती थी।
बलराम ने संतोष देवांगन को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। जब 22/ 23 की रात संतोष अपनी प्रेमिका से मिलकर रात करीब डेढ़ बजे निकला, तभी ताक में बैठे बलराम साहू ने धारदार हथियार से हमला कर संतोष को मार डाला। जिसे कटघोरा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।