रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में डंपर की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना लालगंज थानाक्षेत्र के दो सडका के पास की है।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
पूरे तिवारी गांव के रहने वाले दो सगे भाई पंकज व तेज बहादुर किसी काम से लालगंज कस्बे आए थे। लालगंज से काम निपटाकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दो सड़का के पास सामने से आ रहे डंपर ने बाइकसवार दोनों भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों भाई सड़क पर गिरकर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। ज़िला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस डंपर चालक को मय गाड़ी के गिरफ्तार कर थाने ले आई।