Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. ईडी की कार्रवाई से छत्तीसगढ़ के सियासी महकमे में खलबली

ईडी की कार्रवाई से छत्तीसगढ़ के सियासी महकमे में खलबली

By Rajni 

Updated Date

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों ईडी की कार्रवाई को लेकर घमासान मचा हुआ है। दरअसल ईडी द्वारा कथित शराब घोटाले पर की गई कार्रवाई ने सियासी महकमे में खलबली मचा दी है। साथ ही प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया की चुनाव को प्रभावित करने के लिए ईडी को भेजा गया है।

पढ़ें :- 10 सवालों का जवाब देने पर ही मिलेगी जिलाध्यक्ष की कुर्सी…कांग्रेस का ये नया प्लान तैयार

बता दें कि ईडी ने कथित शराब घोटाले को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की थी। जिसके बाद कांग्रेस नेता और रायपुर महापौर के भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है।

चुनाव को प्रभावित करने के लिए ईडी का उपयोग

उनका कहना है कि दो हजार करोड़ की शराब घोटाले की बात तथाकथित, मनगढ़ंत , मिथ्या है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए ईडी को छत्तीसगढ़ भेजा गया है। ईडी की कार्यवाही में क्या मिला, कितना मिला, को सार्वजनिक क्यों नहीं करती है।

इधर बीजेपी इस कथित शराब घोटाले के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाने पर अमादा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। साव का कहना है की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ को बदलकर घोटालों का छत्तीसगढ़ नाम दिया जाना चाहिए।

पढ़ें :- प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में किया धरना प्रदर्शन
Advertisement