Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. चुनाव अभी दूर, लेकिन सत्ता के लिए उत्तराखंड में सियासत शुरू

चुनाव अभी दूर, लेकिन सत्ता के लिए उत्तराखंड में सियासत शुरू

By Rajni 

Updated Date

देहरादून। उत्तराखंड में सत्ता में बने रहने के लिए नेताओं ने साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में देवभूमि उत्तराखंड में भी सियासत शुरू हो गई है।

पढ़ें :- उत्तराखंड में नए मंत्रिमंडल की चर्चा, पुराने मंत्रियोंं पर मंडराता संकट

उतराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं। पांचों सीटों पर बीजेपी के नेता आरूढ़ हैं। ऐसे में 2024 के महायुद्ध में उतरने से पहले कांग्रेस के नेताओं ने उत्तराखंड बीजेपी के उन्हीं पांच योद्धाओं पर हमला शुरू कर दिया है।

कांग्रेस के नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बीजेपी के उन पांच रणबांकुरों को आड़े हाथों लेते हुए उनसे उनका रिपोर्ट कार्ड मांगा है। नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी के पांच सांसदों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले 4 सालों में कोई काम नहीं किया है लेकिन अगर किया है तो क्या किया है, इसकी जानकारी दी जाए।

बीजेपी सांसद जनता के सामने रखें अपने कार्यों का लेखा जोखा

अपने कार्यों का लेखा जोखा बीजेपी सांसद जनता के सामने रखें। बीजेपी ने पलटवार करते हुए यशपाल आर्य पर हमला बोला है। बीजेपी ने यशपाल आर्य से है सवाल किया है कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद सरकार को कितने रचनात्मक विकास योजनाओं के सुझाव दिए हैं।

जिससे प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सके। पहले वो इसकी जानकारी दें। वहीं सांसदों के काम को लेकर कहा कि वो अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, जिसकी समीक्षा आए दिन होती है।

पढ़ें :- दिल्ली चुनाव परिणामों का विश्लेषण: बड़े सबक और राजनीतिक प्रभाव:
Advertisement