Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पानीगांव संपर्क मार्ग पर चला अतिक्रमण अभियान

पानीगांव संपर्क मार्ग पर चला अतिक्रमण अभियान

By HO BUREAU 

Updated Date

Encroachment campaign started on Panigaon link road

मथुरा। पानीगांव संपर्क मार्ग पर चला अतिक्रमण अभियान।कई थानों की पुलिस व पीएसी के जबान रहे मौजूद। पुलिस अधिकारी व यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी कई होटलों पर की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।

पढ़ें :- अवैध कब्जे पर चला बाबा का बुलडोजर, इंडस्ट्रियल एरिया की जमीन कराई गई खाली

यमुना प्राधिकरण की बिना अनुमति के बनाए गए होटलों पर चला जेसीबी। अचानक हुई कार्यवाही से आसपास के होटल संचालकों में मची खलबली।लगभग एक दर्जन से अधिक होटल व ढावो पर चला यमुना प्राधिकरण का जेसीबी।

Advertisement