Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः संभल में किसान की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

यूपीः संभल में किसान की गोली मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

By Rajni 

Updated Date

संभल। यूपी के संभल जिले के जूनावई थाना इलाके के गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना जूनावई थाना इलाके के गांव लावर की है।

पढ़ें :- विरोधः अधूरे हाइवे पर टोल वसूली से किसानों का फूटा गुस्सा, किया हंगामा, धरने पर बैठे लोग

रविवार की देर रात गांव निवासी 50 वर्षीय किसान कल्याण सिंह अपने खेत पर मक्का की रखवाली को गए थे। बताते हैं कि रात्रि करीब 11:30 कल्याण सिंह पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगते ही कल्याण सिंह जमीन पर गिर पड़े। उधर गोली की आवाज सुनकर आसपास खेतों पर मौजूद परिजन और किसान मौके की ओर दौड़ पड़े। खून से लथपथ किसान को जमीन पर गिरा पड़ा देख परिजनों की चीख निकल गई।

वहीं सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस खून से लथपथ कल्याण सिंह को आनन फानन में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

उधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने हत्याकांड का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।

पढ़ें :- खेत की रखवाली कर रहा किसान आया करंट की चपट में, मौत
Advertisement