Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीलीभीत में पारिवारिक झगड़े में पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में कोहराम

पीलीभीत में पारिवारिक झगड़े में पिता-पुत्र की मौत, परिजनों में कोहराम

By HO BUREAU 

Updated Date

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में पारिवारिक झगड़े में दो की जान चली गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताय़ा जाता है कि पीड़ित रामशरण की पत्नी गुजर्रा देवी आए दिन झगड़ा करती रहती थी। आए दिन हो रहे विवाद को लेकर रामशरण अपनी ससुराल छेदीपुर गया। वहीं ससुर रामसागर व सास मिलना देवी ने रामशरण को काफी पीटा। जिससे गंभीर घायल रामशरण की मौत हो गई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

यह जानकारी जब रामशरण के घर पहुंची तो रामशरण की पत्नी गुजर्रा ने अपने ससुर सालिक राम को पानी में जहर मिलाकर पिला दिया। जिससे सालिक राम की मौत हो गई। कस्बे में पिता-पुत्र की मौत की क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वारदात कोतवाली पूरनपुर ग्राम पंचायत टांडा छत्रपति गोटिया की है।

Advertisement