Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वर्दी पर लगा दागः अवैध वसूली पर दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों पर FIR, दूसरे राज्यों की बसों से करते थे वसूली

वर्दी पर लगा दागः अवैध वसूली पर दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मियों पर FIR, दूसरे राज्यों की बसों से करते थे वसूली

By HO BUREAU 

Updated Date

action

लखनऊ। वाहनों से अवैध वसूली करने के मामले मे 4 पुलिसकर्मियों को  सस्पेंड कर दिया गया। सस्पेंशन के साथ दरोगा समेत 4 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करा दी गई। पुलिस अफसरों को शिकायत मिली थी कि वर्दी की धौंस दिखाकर दूसरे राज्यों से आई बसों को एंट्री देने के नाम पर धमका कर हज़ारों रुपए वसूला जाता था। इस शिकायत पर अफसरों ने अयोध्या हाइवे के कमता तिराहे पर जांच कराई।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

जांच में सामने आया कि दरोगा और सिपाही चालान और गाड़ी सीज़ करने की धमकी के नाम पर हजारों की वसूली करते थे। वसूली मामले में सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह, कांस्टेबल शुभम कुमार, विवेक विशाल दूबे और सचिन कुमार पर कार्रवाई की गई। ज्वाइंट CP उपेंद्र अग्रवाल से शिकायत के बाद कराई गई जांच में आरोप सही पाए गए। आरोपी पुलिसकर्मी विभूतिखंड थाने में तैनात थे।

Advertisement