अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाना इलाके के सिधौली में स्थित टायर के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग की चपेट में आकर गोदाम के बाहर खड़ी कार व दो मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
तत्काल जानकारी दमकल विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
दमकल कर्मचारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। आग की चपेट में आकर गोदाम के बाहर खड़ी एक कार व दो मोटरसाइकिल जल कर राख हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है। टायर के गोदाम में कितना नुकसान हुआ है इसका अभी पता नहीं चल पाया है।