लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित शिक्षा भवन में शुक्रवार को आग लग गई। आग बिजली के पैनल में लगी। आग लगते ही भवन में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर बाहर की तरफ भागे।
पढ़ें :- दुकानों में लगी आग, फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू
आग लगने से सभी कमरों में धुआं भर गया। जिससे कर्मचारियों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इस मौके पर फायर सिलेंडर ने भी सही से काम नहीं किया। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर एक घंटे बाद आग पर काबू पाया।
फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह सामने आ रही है। आग लगने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।