बदायूं। यूपी के बदायूं जिले के थाना जरीफनगर इलाके के हसनपुर टप्पा वैश्य से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां पति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पिता ने बहू पर ही जहरीला पदार्थ खिलाकर मार-डालने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
मृतक रामभरोसे के पिता दाताराम का आरोप है कि 18 मई की रात पति-पत्नी के बीच पहले विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी तारावती ने बेटे रामभरोसे को जहरीला पदार्थ खिला दिया। आनन-फानन में उपचार के लिए ले गए। लेकिन बेटे की मौत हो गई।