Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मऊ में अवैध वसूली में पांच पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच भी शुरू

मऊ में अवैध वसूली में पांच पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच भी शुरू

By HO BUREAU 

Updated Date

suspend

मऊ। मऊ पुलिस अधीक्षक का बड़ा एक्शन। घूस लेने के मामले में पांच पुलिसकर्मियों को किया निलंबित। व्यापारी को डरा धमका कर जबरन वसूली व चोरी के मुकदमे में फंसाने के आरोप में लिप्त थे चार पुलिसकर्मी। एक आरक्षी यातायात में तैनात था। कुल पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की करवाई। सरायलखंसी थाने में तैनात थे चार पुलिसकर्मी व पांचवा पुलिसकर्मी यातायात में तैनात।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पुलिस अधीक्षक इलामारन के आदेश पर हुई निलंबन की कार्रवाई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने पुलिसकर्मियों के चेतावनी दी कि यदि कहीं भी अवैध वसूली की शिकायत किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Advertisement