शिमला। हिमाचल पुलिस ने कौमिक में बर्फबारी के कारण फंसे पांच सैलानियों को सुरक्षित बचाया है। सोमवार शाम थाना काजा में 112 हेल्पलाइन शिमला से सूचना मिली कि कौमिक में कुछ पर्यटक बर्फ में फंसे हैं।
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
सूचना पर पुलिस की टीम कौमिक पहुंची। दिल्ली निवासी हर्ष कुमार, भावना, कशिश जैन, शुभम जैन और राहुल यादव अपने निजी वाहन से कौमिक तक गए थे। वापसी में बर्फबारी के कारण उतर नहीं पाए और वे यहीं फंस गए। पुलिस ने टैक्सी यूनियन काजा की मदद से पर्यटकों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।