Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जंगल में लगी आग, हज़ारों सागौन के पेड़ जले, लाखों का नुकसान

जंगल में लगी आग, हज़ारों सागौन के पेड़ जले, लाखों का नुकसान

By HO BUREAU 

Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में अराजकतत्वों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां शहर की सीमा से लगे वन विभाग के जंगल में किसी ने आग लगा दी। आग लगने से हज़ारों सागौन के पेड़ उसकी चपेट में आ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तड़के तक आग पर काबू पाया।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

घटना भदोखर थाना इलाके के शारदा नहर रिंग रोड की है। यहां शहर की सीमा से लगा वन विभाग का जंगल है। इसमें लाखों सागौन के पेड़ लगे हैं। इसके किनारे-किनारे झाड़ियां हैं।

मंगलवार देर रात किसी ने इसी मूंज की झाड़ियों में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सागौन के पेड़ धू-धू कर जलने लगे। सूचना पाकर थाना भदोखर प्रभारी शिवाकांत पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर कर्मियों के साथ मिलकर आग पर सुबह होते-होते किसी तरह काबू पाया।

Advertisement