लखनऊ। यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन ठगी के शिकार हो गए। साइबर ठगों ने पूर्व मुख्य सचिव को निशाना बनाया। IAS आलोक रंजन के क्रेडिट कार्ड से 383 अमेरिकन डॉलर की शॉपिंग हो गई। आलोक रंजन ने बताया कि क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल को लेकर कॉल आई थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को SBI का कर्मचारी बताया।
पढ़ें :- डाक विभाग द्वारा आयोजित समावेशन मेला में 10 हजार लोगों ने खोलवाया बचत खाता, 500 महिलाओं ने सम्मान बचत पत्र खोलवाया
उस व्यक्ति ने उनसे फोन पर कुछ नंबर डायल करने को कहा। व्यक्ति की बातों में उलझ कर आलोक ने नंबर डायल किए। इस दौरान शाम लगभग 6:30 बजे आलोक रंजन के पास 383 डॉलर के ट्रांजेक्शन का sms आया। श्री रंजन ने बताया कि लगभग 32 हज़ार रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। जिसके बाद SBI और गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।