वाराणसी। बारिश और लगातार हो रही पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की वजह से गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जलस्तर 10 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। ऐसे में जलस्तर बढ़कर 60.01 मीटर पर पहुंच गया है। बारिश एवं गंगा के जलस्तर में बढ़ने से आसपास के गांव एवं मोहल्ले में भी गंगा का जलस्तर से प्रभावित हो रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम हाई अलर्ट हो चुकी है।
पढ़ें :- महाकुंभ पर सियासी महाभारत ! आस्था की डुबकी, सियासी बयानबाजी में अटकी !
पिछले बार की अपेक्षा इस बार भी 45 से 47 बाढ़ चौकिया नई होगी।अगर जैसे-जैसे आवश्यकता पड़ेगी चौकिया की तो बढ़ाया जाएगा। बाढ़ चौकिया पर हमारे स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा संबंधित जैसे टैबलेट साथ साथ सारी जीवन रक्षक दवाइयां भी उपलब्ध रहेगी।
चिकित्सकों की गतिविधियां भी तेज रहेगी। साथ साथ बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में जैसे गर्भवती महिलाएं हैं। उनको चिन्हित करके सुनिश्चित व्यवस्था कराया जाएगा। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं देने का हम लोग प्रयास करेंगे और किसी भी क्षेत्रवासी या बीमारी से ग्रस्त को परेशानी ना हो उसके लिए हम लोग तैयार रहेंगे।