Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देवरियाः छात्रा ने पिड़रा घाट पुल से नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी

देवरियाः छात्रा ने पिड़रा घाट पुल से नदी में लगाई छलांग, तलाश जारी

By Rajni 

Updated Date

देवरिया। यूपी के देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के पिड़रा घाट पुल से छात्रा ने छलांग लगा दी। रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अकटहिया गांव निवासी 22 वर्षीय युवती ने गोर्रा नदी के पिड़रा पुल से रविवार को छलांग लगा ली।

पढ़ें :- UP: फतेहपुर में चलती बस से कंडक्टर ने छात्रों को धकेला, कुचलने से एक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

लोगों की सूचना पर  दो थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस गोताखोरों के माध्यम से छात्रा को तलाशने में जुटी है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अकटहिया निवासी निवासी इन्दल की पुत्री नेहा (22) एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम बनियापार निवासी सुदामा (नाना) के यहां रहती थी। जहां रविवार की दोपहर अपनी स्कूटी से गोर्रा नदी के पिड़रा पुल पहुंची और वहां स्कूटी खड़ा कर पुल से छलांग लगा ली।

छलांग लगाते ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया। जुटी भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। मौके एकौना व रुद्रपुर पुलिस की फोर्स पहुंच गई। जिगनिया के गोताखोरों से पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

मौके पर क्षेत्राधिकारी जिलाजित सिंह भी पहुंच गए। पुलिस ने नेहा के नाना सहित परिजनों को सूचना दी। नेहा अपने नाना के यहां रह पर पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करती थी।

पढ़ें :- पटाखे के विस्फोट से ढहा मकान, स्कूली छात्रा घायल
Advertisement