Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. दिवाली के बाद फिर ऊपर चढ़ा सोना, जानिए आज के रेट, पढ़ें

दिवाली के बाद फिर ऊपर चढ़ा सोना, जानिए आज के रेट, पढ़ें

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

दिवाली के बाद एकबार फिर से सोने और चांदी की कीमतों ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। लंबी छुट्टी के बाद मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई।

पढ़ें :- टैरिफ के नाम पर दुनियां को धमकाने वाले ट्रंप अपनी ही घर में फंसे

मंगलवार को सोना 382 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1041 रुपये प्रति किलो की बड़ी बढ़ोतरी के साथ क्रमश: 50444 और 56596 रुपये पर बंद हुई।

मंगलवार को सोना 382 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 50444 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी हफ्ते शुक्रवार को सोना 166 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50062 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं चांदी 1041 रुपये सस्ता होकर 56596 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 712 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 55555 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला सोना 382 महंगा होकर 50444 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 380 रुपया महंगा होकर 50242 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 350 रुपया महंगा होकर 46207 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 286 रुपया महंगा होकर 37833 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 224 रुपये महंगा होकर 29510 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

पढ़ें :- PM Modi और Shashi Tharoor की मंच पर हल्की-फुल्की बातचीत बनी चर्चा का विषय, Vizhinjam Port के उद्घाटन में दिखी सद्भावना
Advertisement