Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीलीभीत में आग से हजारों का सामान जलकर राख, तेज हवा से आठ किलोमीटर के दायरे में फैली आग  

पीलीभीत में आग से हजारों का सामान जलकर राख, तेज हवा से आठ किलोमीटर के दायरे में फैली आग  

By HO BUREAU 

Updated Date

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के राजपुर में आग लगने से हजारों का सामान जलकर राख हो गया। तेज हवा के चलते आग करीब आठ किलोमीटर के दायरे तक फैल गई। घटना में सैकड़ों एकड़ नरई, भूसे के ढेर के अलावा कई झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। करीब पचास ट्रैक्टरों की मदद से किसान आग पर काबू पाने में जुटे रहे।

पढ़ें :- Pilibhit के बीसलपुर में किन्नरों का आतंक, दो युवकों को शहर में नग्न अवस्था में निकाला जुलूस

जानकारी के बाद एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने टीम को मौके पर भेजकर जांच पड़ताल शुरू कराई। तहसील क्षेत्र का राजपुर गांव बराही रेंज के जंगल से सटा हुआ है। ग्रामीणों का कहना था कि रामकोट स्थित जंगल के नजदीक खड़े नरकुल से आग की शुरुआत हुई। इसके बाद खेतों में खड़ी नरई में पहुंच गई। तेज हवा के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया।

चंद घंटे में आग सिमरा गांव तक करीब आठ किलोमीटर के दायरे में फैल गई। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग से सैकड़ों एकड़ नरई, विभिन्न क्षेत्रों में लगे सैकड़ों कुंतल भूसे के ढेर और कई झोपड़ियां जल गईं। क्षेत्रीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद ली गई तब काबू पाया जा सका। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया।

Advertisement