गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए हुए हैं सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे का आज दूसरा दिन है सीएम योगी ने सुबह पूजा अर्चना करने के बाद गौशाला गए और जहां पर उन्होंने गायों की सेवा की इसके बाद महंत दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में कड़ाके की ठंड में अपनी समस्याओं को लेकर दूर-दराज से पहुंचे फरियादियों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। एक-एक फरियादी के पास वह खुद गए आत्मीयता के साथ उनकी प्रार्थना पत्र को लिया और पढ़कर मौके पर मौजूद अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया। कड़ाके की ठंड में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता के दुख दर्द को समझने के लिए वह भी जनता दर्शन के लिए पहुंचे। जनता ने भी अपने गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपनी समस्याओं का पिटारा खोला तो उन्होंने पूरी तरीके से अस्वस्थ किया कि आपकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होगा। फरियादियों ने इलाज के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के धन की मांग की तो उन्होंने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा ,जमीन से संबंधित समस्याओं को भी मुख्यमंत्री के सामने फरियादियों ने रखा। उन्होंने अधिकारियों से जांच कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया । मुख्यमंत्री के जनता दरबार में कमिश्नर अनिल ढींगरा, जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश ,एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भी मौजूद रहे।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- Gorakhpur : कड़ाके की ठंड के बीच CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार
Gorakhpur : कड़ाके की ठंड के बीच CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार
By up bureau
Updated Date
Gorakhpur : कड़ाके की ठंड के बीच CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार