Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः सरकार ने आयुष्मान चिरायु हरियाणा योजना लागू करके गरीबों को दी है राहत: साहिल सुधा

हरियाणाः सरकार ने आयुष्मान चिरायु हरियाणा योजना लागू करके गरीबों को दी है राहत: साहिल सुधा

By Rakesh 

Updated Date

कुरुक्षेत्र। विकसित भारत संकल्प एवं जन संवाद यात्रा का गांव डेरा रामनगर में पहुंचने पर भाजपा युवा नेता साहिल सुधा ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर लोगों से जनसंवाद किया। भाजपा युवा नेता साहिल सुधा ने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है।

पढ़ें :- हरियाणाः BJP नेता का दावा- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

संकल्प यात्रा के दौरान पात्र नागरिकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। जो लाभार्थी छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मौके पर ही करवाए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है।

Advertisement