Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hardoi : 17 महीने बाद जेल से रिहा हुए अब्दुल्ला आजम, समर्थकों का उमड़ा भारी सैलाब

Hardoi : 17 महीने बाद जेल से रिहा हुए अब्दुल्ला आजम, समर्थकों का उमड़ा भारी सैलाब

By up bureau 

Updated Date

Hardoi : 17 महीने बाद जेल से रिहा हुए अब्दुल्ला आजम, समर्थकों का उमड़ा भारी सैलाब

हरदोई। यूपी के हरदोई जिला कारागार में 17 महीने की सजा काटने के बाद अब्दुल्ला आजम को आज रिहा कर दिया गया। उनकी रिहाई के समय जेल के बाहर सैकड़ों समर्थकों और गाड़ियों का काफिला उमड़ पड़ा। समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता और नेता उन्हें लेने पहुंचे, जिससे जेल परिसर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।

पढ़ें :- अखिलेश यादव को लेकर बीजेपी सांसद का बड़ा दावा, सियासी हलकों में हलचल तेज

अब्दुल्ला आजम की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जैसे ही वह जेल से बाहर आए, उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद समर्थकों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को अब्दुल्ला आजम को उनकी गाड़ी तक पहुंचाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। प्रशासन ने पहले ही किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे, लेकिन फिर भी भीड़ को हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

जेल से रिहा होते ही अब्दुल्ला आजम रामपुर के लिए रवाना हो गए। उनके काफिले में सैकड़ों गाड़ियां शामिल थीं, जो उनके साथ रामपुर की ओर निकलीं। समर्थकों ने पूरे रास्ते उनका स्वागत किया और जगह-जगह उनकी रिहाई को लेकर जश्न मनाया।

गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद आजम खान के बेटे हैं। उनकी रिहाई को लेकर लंबे समय से सपा कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे। उनकी रिहाई के बाद रामपुर में भी उनके समर्थकों में भारी जोश देखने को मिला।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का केंद्र सरकार पर निशाना, भाजपा को किसानों की कोई परवाह नहीं

प्रशासन की ओर से भीड़ को काबू में रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गए थे, लेकिन बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी से स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण रही। हालात को देखते हुए पुलिस बल ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है।

Advertisement