Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Hathras : नशे की आदत से तंग युवक ने लगाई फांसी, आए दिन परिजनों से होता था विवाद

Hathras : नशे की आदत से तंग युवक ने लगाई फांसी, आए दिन परिजनों से होता था विवाद

By up bureau 

Updated Date

Hathras : नशे की आदत से तंग युवक ने लगाई फांसी, आए दिन परिजनों से होता था विवाद

हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव अवरनपुर की है। मृतक की पहचान मकबूल के रूप में हुई है, जो मोहम्मद सफी का पुत्र था और बेलदारी का काम करता था।

पढ़ें :- औरैया : प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, 5 मार्च को हुई थी शादी

परिजनों के अनुसार, मकबूल शराब पीने का आदी था, जिसके कारण घर में अक्सर विवाद होता रहता था। इसी को लेकर उसने घर के अंदर ही फांसी लगा ली। जब परिवार के सदस्यों ने मकबूल को फांसी के फंदे पर लटका देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पिता बोले- किसी से नहीं था विवाद

मृतक के पिता मोहम्मद शफी का कहना है कि उनके अविवाहित बेटे का किसी से कोई विवाद नहीं था लेकिन वह शराब पीने का आदी था। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

पढ़ें :- Deoria : लाठी डंडों से पीट पीट कर युवक की हत्या, गुस्साए परिजनों ने देवरिया सलेमपुर मार्ग को किया जाम, समर्थन में पहुंचे बरहज विधायक शाका बाबा
Advertisement