Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आगराः 20 साल तक पुलिस को छकाया, आखिर गिरफ्त में आ ही गया एसिड अटैक का आरोपी

आगराः 20 साल तक पुलिस को छकाया, आखिर गिरफ्त में आ ही गया एसिड अटैक का आरोपी

By Rakesh 

Updated Date

आगरा। यूपी के आगरा जिले में 20 साल पहले महिला पर हुए एसिड अटैक के मामले में फरार चल रहे आरोपी आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मालूम हो कि रुकैया आगरा के एत्मादुद्दौला क्षेत्र के अग्रसेन पुरम में वर्ष 2002 में बहन की ससुराल नगला मसानी आई थी। इसी दौरान सात सितंबर की रात बहन के देवर ने तेजाब डाल दिया था।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

जनवरी 2023 में रुकैया ने तत्कालीन एडीजी राजीव कृष्ण और आगरा के पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर से मुलाकात की थी। उनके आदेश पर थाना एत्मादुद्दौला में मुकदमा दर्ज हुआ था। बाद में मुकदमा अलीगढ़ के रोरावर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Advertisement