Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान, बन्नादेवी थाने में थे तैनात

हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान, बन्नादेवी थाने में थे तैनात

By Rajni 

Updated Date

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाने में तैनात मुख्य आरक्षी ने आत्महत्या कर ली। आरक्षी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। तो वहीं पुलिस ने पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

आरक्षी रणवीर सिंह ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रणवीर सिंह अपने परिवार से अलग थाना कवासी क्षेत्र में रहते थे। उनका परिवार आगरा में रहता है।

एएसपी पुनीत द्विवेदी ने बताया कि पड़ोसियों और उनके मित्रों से जानकारी करने पर पता चला कि रणवीर सिंह ने पारिवारिक कलह की वजह से फांसी लगाकर सुसाइड किया है। वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है।हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement