Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हरियाणा
  3. हरियाणाः नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में 31 मई तक छुट्टी

हरियाणाः नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में 31 मई तक छुट्टी

By HO BUREAU 

Updated Date

school closed

गुरुग्राम। डीसी निशांत कुमार यादव ने भीषण गर्मी में चल रही लू को देखते हुए जिले में बाल वाटिका से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की 27 से 31 मई तक अवकाश की घोषणा कर दी।  यह आदेश स्कूल के स्टाफ पर लागू नहीं होगा। डीसी ने भीषण गर्मी के इस मौसम में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 27 से 31 मई तक अवकाश घोषित कर दिया है।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव

इस संदर्भ में माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशालय की ओर से हीट वेव की गाइडलाइन भी जारी की गई है। जिसे देख कर डीसी निशांत कुमार यादव ने ये आदेश जारी किए।

सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा। इस दौरान स्कूल स्टाफ की छुट्टी नहीं होगी। उधर, करनाल जिले में भीषण गर्मी के कारण के डीसी के आदेशानुसार कक्षा बालवाटिका से कक्षा 12वीं के सभी स्कूलों में 27 मई से 31 मई तक की अवकाश की घोषणा की गई है, लेकिन स्टाफ़ को आना होगा।

Advertisement