Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, बस और टैंकर की टक्कर से 18 की मौत, 19 घायल

UP : उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, बस और टैंकर की टक्कर से 18 की मौत, 19 घायल

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक बस और टैंकर की टक्कर में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

बांगरमऊ क्षेत्र के जोजीकोट गांव के पास सुबह यह दुर्घटना हुई, जब डबल डेकर बस टैंकर से टकरा गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए, बांगरमऊ क्षेत्र के अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए इस पूरे मामले पर दुख जताया है और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया “एक्स” पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

PM ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

पढ़ें :- हरदोई में दो युवतियों की गहरी दोस्ती बनी चर्चा का विषय, साथ रहने की जिद ने मचाया हड़कंप

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे में मौतों को लेकर दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का एलान किया है।

Advertisement