गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में ई-रिक्शा चार्ज करते समय से घर में आग लग गई, जिससे दो मासूम जिंदा जल गए। अगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नया गांव की है। आग लगने से सात लोग झुलस गए, जबकि चार की हालत गंभीर है। घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार
रामपुर नयागांव निवासी राम जी जायसवाल के घर ई-रिक्शा चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बगल में खड़ी मोपेड की टंकी में धमाका हो गया, जिससे आग पूरे घर में फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। अग्निकांड में 8 साल की अंशिका जायसवाल और 3 साल की अनवी की मौत हो गई।