Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू-कश्मीरः पुंछ एलओसी पर बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीरः पुंछ एलओसी पर बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद बरामद

By Rajni 

Updated Date

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ एलओसी पर सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। ऑपरेशन के दौरान बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

माना जा रहा है कि हथियारों को सीमापार से भेजा गया है। मौके से एक एके 74, नौ मैगजीन और 468 गोलियां मिली हैं। इसके अलावा दो पिस्टल, 60 गोलियां, छह हैंडग्रेनेड बरामद किए गए हैं। मौके से तार काटने के उपकरण, खुदाई करने के लिए फावड़े और पुल थ्रू भी मिला है।

उधर, पुलवामा में बैंक एटीएम गार्ड संजय शर्मा की हत्या के मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अनंतनाग व शोपियां जिले में कई ठिकानों पर छापे मारे।

पुलवामा के अचन में रहने वाले बैंक एटीएम गार्ड संजय शर्मा की इसी वर्ष फरवरी में आतंकियों ने उस समय हत्या कर दी थी जब वह पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे। डीआईजी रईस मोहम्मद भट  ने कहा कि हम आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं और जल्द उन्हें खत्म कर देंगे।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
Advertisement