लखनऊ। देर रात तक चलने वाले क्लब मे आए दिन होता है बवाल। समिट बिल्डिंग के बाहर हुआ दो पक्षों में जमकर बवाल। विभूति खंड के समिट बिल्डिंग मे देर रात तक चलते हैं कई क्लब।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
नशे में धुत युवकों ने की जमकर मारपीट। मारपीट में युवक हुआ बुरी तरह से लहूलुहान। मौके पर पहुंची विभूति खंड पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में।