बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां घर में सो रहे पति-पत्नी को अज्ञात लोगों ने मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। घटना बांदा जनपद के नरैनी थाना क्षेत्र के बरसड़ा मानपुर गांव की है। पुलिस ने बताया कि नरैनी थाना क्षेत्र के बरसडा मानपुर गांव में मनुवा लोध (35) व उसकी पत्नी चुनिया (30) की हत्या कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पूरी घटना सोते वक्त हुई है। जिसमें घर के अंदर सोते समय पति-पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक यह पता चल रहा है कि घटना को मृतक युवक के पिता देशराज ने अपने पुत्र और बहू की बड़ी बेरहमी से हत्या की है और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।