आजकल के लोग इतना ज्यादा फोन चलाते है कि दो मिनट का अगर खाली समय सिस्टम से मिले तो भी फोन ही देखेंगे इससे ना सिर्फ आपकी आंखों को परेशानी होगी बल्कि आपकी सेहत भी खराब हो सकती है ऐसे में आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम बताने जा रहे है कि आप ऐसा क्या करें जिससे आपको ज्यादा फोन नहीं चलाना पड़े
पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...
- सबसे पहले तो यह जरूरी हो जाता है कि आप आधे से ज्यादा काम कोशिश करें की बाहर से करें इससे आपको फोन का कम इस्तेमाल करना पड़ेगा और आपके आखों को फोन से आराम मिलेगा
- लोग बाहर ना जाकर वींडो शॉपिंग करते है जो कि काफी गलत है आपको बाहर से शॉपिंग करनी चाहिए इससे दो फायदा आपको मिलेगा पहला तो आपके जेब पर बोझ नहीं पड़ेगा और दूसरा आपका सेहत भी ठीक रहेगा
पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
- कोशिश करें कि आप घर आकर फोन ना चलाएं इससे आप ना सिर्फ कैमिली का वक्त दे पाएंगे इसके साथ आप फोन से भी दूरी बना पाएंगे
- अगर कोई फोन पर नोटिफिकेशन आए और ऐसे में आपकी नजर वक्त देखने के लिए फोन पर पड़ती है और आपका मन करता है कि नोटिफिकेशन को खोल कर देखे तो आपको इस स्थिती में अपने पास एक घड़ी रख लेनी चाहिए जिससे अर नोटिफिकेशन भी आए तो आपको फर्क ना पड़े और आप फोन देखने से बच पाए
- ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल अपने सिस्टम का करें इससे आपके फोन पर आपकी नजर ना जाए और आप कम से कम फोन का इस्तेमाल कर सके
- आप कोशिश करें कि ऑफिस के बाद अपने दोस्त से मिले क्योंकि यह आपके माइंड को फ्रेश करेगा और इससे आप नहीं चला पाएंगे ज्यादा फोन
तो केशिश करें कि आप कम से कम फोन चलाए इससे आपकी ना सिर्फ सेहत बल्कि आंख भी ठीक रहें