Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. गर्मियों में रखना है टंकी को ठंडा तो फॉलो करें ये टिप्स, पानी रहेगा बिल्कुल चिल्ड

गर्मियों में रखना है टंकी को ठंडा तो फॉलो करें ये टिप्स, पानी रहेगा बिल्कुल चिल्ड

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली।  गर्मी के मौसम में ठंडे पानी का इस्तेमाल काफी आम होता है। हालांकि, गर्मी के दौरान धूप और तपिश के कारण टंकी का पानी काफी गर्म हो जाता है। ऐसे में आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों की मदद लेकर वॉटर टैंक के पानी को बिल्कुल चिल्ड और कूल बना सकते हैं।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

दरअसल, कई घरों की टंकी अमूमन खुली छत पर रखी रहती है, जिससे टंकी पर न सिर्फ सूरज की सीधी रोशनी पड़ती है, बल्कि उमस और लू के चलते भी टंकी गर्म भी हो जाती है।

लाइट पेंट की मदद लें: वॉटर टैंक को ठंडा रखने के लिए आप इस पर लाइट कलर का पेंट अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, गाढ़ा रंग गर्मी को तेजी से एब्जॉर्ब करता है, जिससे टंकी जल्दी गर्म हो जाती है। ऐसे में आप टंकी पर हल्के रंग का पेंट लगा सकते हैं। इससे धूप टंकी पर बेअसर साबित होगी और टंकी का पानी लम्बे समय तक ठंडा बना रहेगा।

कवर का इस्तेमाल करें: टंकी के साथ-साथ पाइप के कारण भी पानी गर्म हो जाता है। ऐसे में पाइप को धूप से बचाने के लिए आप पेपर या कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, मार्केट में भी ओवर हीट को रोकने वाले कवर आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में पाइप पर कवर लगाकर आप वॉटर टैंक के पानी को ठंडा रख सकते हैं।

वॉटर टैंक की लोकेशन बदलें: गर्मियों में छत पर टंकी रखने के कारण इसका पानी गर्म हो जाता है। ऐसे में आप वॉटर टैंक की लोकेशन को शिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए किसी छाया वाली जगह का चुनाव करें, जिससे टंकी पर धूप नहीं पड़ेगी और पानी का तापमान लम्बे समय तक कम रहेगा।

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

शेड वाली जगह का करें चुनाव: गर्मियों में पानी की टंकी पर लगातार धूप पड़ने की वजह से इसका पानी बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है। ऐसे में टंकी के ऊपर शेड का इंतजाम कर दें। इससे टंकी गर्म नहीं होगी और पानी नॉर्मल बना रहेगा।

टंकी में बर्फ डालें: अगर आपके घर में कोई फंग्शन है या ज्यादा मेहमान आए हैं तो गर्मियों में टंकी का पानी ठंडा करने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करना सबसे आसान नुस्खा होता है। इसके लिए मार्केट से बर्फ की सिल्ली ले आएं। वहीं काम करने से पहले इस बर्फ को वॉटर टैंक में डाल दें। इससे वॉटर टैंक का पानी मिनटों में चिल्ड और कूल हो जाएगा। साथ ही इससे टंकी पर धूप का असर भी नहीं पड़ेगा।

Advertisement