आगरा। यूपी के आगरा जिले में पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चार देशी पिस्टल, चार मैगजीन, एक मोबाइल फोन व नकद बरामद किए गए।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
इस संबंध में एसीपी हरिपर्वत आदित्य ने बताया कि आरोपी छोटे लाल कुशवाह निवासी मुरेना को शुक्रवार देर रात गिरफ़्तार किया गया है। पुलिस को पता चला था कि मुरैना व भिंड के रास्ते 12 – 12 हज़ार में देसी पिस्टल की आपूर्ति ज़िले में हो रही थी।