Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मीरजापुर में ड्रग माफिया की करोड़ों की अवैध संपत्ति कुर्क

मीरजापुर में ड्रग माफिया की करोड़ों की अवैध संपत्ति कुर्क

By HO BUREAU 

Updated Date

मीरजापुर। जिले में ड्रग माफिया की अवैध रूप से अर्जित की हुई 15 करोड़ 64 लाख की चल/अचल संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया। जिला मजिस्ट्रेट मीरजापुर ने ड्रग माफिया महेश सोनकर पुत्र दयाराम निवासी विश्वकर्मा कालोनी महुवरिया थाना द्वारा मादक पदार्थ गांजा,  हेरोईन आदि की बिक्री से अपनी मां, भाई, बहन तथा पिता के नाम पर जमीन /मकान/ दुकान /आरओ प्लांट/ वाहन आदि क्रय /निर्माण किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ 64 लाख है। उक्त प्रापर्टी को मजिस्ट्रेट एवं पुलिस द्वारा कुर्क करने की कार्यवाही की गई।

पढ़ें :- संभल सांसद बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार ! मीटर रीडिंग कई महीनों से जीरो, बिजली चोरी पर 1.91 करोड़ का जुर्माना
Advertisement