नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार बनाने की प्रक्रिया में जुट चुकी है। मंगलवार को जारी नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया।
पढ़ें :- दिल्ली चुनाव परिणामों का विश्लेषण: बड़े सबक और राजनीतिक प्रभाव:
इसके बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। इस शपथ समारोह से पहले गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक बुलाई गई हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीएल संतोष भी पहुंचे हैं।