अमेठी। गरीबों को वितरित किए जाने वाला अनाज डकार गए कोटेदार। जांच में अनाज की जगह बोरियों में भरी मिलीं गिट्टियां।एसडीम के आदेश पर नायब तहसीलदार और पूर्ति निरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर की जांच।28.95 क्विंटल गेहूं और 43.46 क्विंटल चावल हड़प गए कोटेदार ,255 कार्ड धारकों के बजाय सिर्फ 9 कार्ड धारकों को बांटा गया है राशन।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
जिलाधिकारी के आदेश पर कोटेदार व उनके पति पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत मुकदमा हुआ दर्ज।पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच की शुरू। विभागीय कार्यवाही में तत्काल प्रभाव से कोटे की दुकान को किया गया सील व निलंबित। गौरीगंज तहसील अंतर्गत रौजा गांव के कोटेदार पर केस दर्ज किया गया है।