Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मथुरा में महिला संग दो किशोरियों ने ट्रेन से कटकर दी जान, सनसनी

मथुरा में महिला संग दो किशोरियों ने ट्रेन से कटकर दी जान, सनसनी

By HO BUREAU 

Updated Date

railway track

मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में महिला संग दो किशोरियों की आत्महत्या से सनसनी फैल गई। हादसा आगरा-मथुरा रेलवे ट्रैक पर बाजना पुल के पास हुआ। आगरा-दिल्ली ट्रैक पर दो किशोरियों और एक महिला ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। समाचार लिखे जाने तक तीनों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

पढ़ें :- Hathras : गृह कलह से परेशान युवक ने खाया जहर, पारिवारिक विवाद ने ले ली जान

रेलकर्मी ने बताया कि एक महिला व दो किशोरियां भूतेश्वर की ओर से पैदल आईं और बाजना पुल से आगे ट्रैक पर खड़ी हो गईं। इस दौरान मालगाड़ी आई और इसकी चपेट में आने से तीनों कट गई। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

देखने में दोनों किशोरी व महिला आपस में मां-बेटियां प्रतीत हो रहीं थीं।  तीनों का आपस में क्या रिश्ता था व तीनों ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। लोगों ने शोर भी मचाया लेकिन तीनों ट्रैक से नहीं हटीं। घटना हाइवे थाना क्षेत्र की है।

Advertisement