संभल। संभल में टीचर्स शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने आनलाइन अटेंडेंस के खिलाफ प्रदर्श़न कर ज्ञापन सौंपा है। ईएल सीएल एवं हाफ सीएल की मांग के पूरा होने से पहले आनलाइन अटेंडेंस न देने का ऐलान किया वहीं अपनी मांगें पूरी न होने पर धरना और हड़ताल की चेतावनी दी। संभल में टीचर्स शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने आनलाइन अटेंडेंस के खिलाफ प्रदर्श़न कर ग्यापन सौंपा है।
पढ़ें :- UP Murder Case: अमेठी में हमलावरों ने पूरे परिवार को ही कर दिया खत्म, शिक्षक, पत्नी व दो बेटियों को उतारा मौत के घाट
ईएल सीएल एवं हाफ सीएल की मांग के पूरा होने से पहले आनलाइन अटेंडेंस न देने का ऐलान किया वहीं अपनी मांगें पूरी न होने पर धरना और हड़ताल की चेतावनी दी. बहजोई में कलैक्ट्रेट पर जूनियर शिक्षक संघ के बैनर तले टीचर शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों ने नारेबाजी प्रदर्शन कर ग्यापन दिया.ईएल सीएल हाफ सीएल आदि मांगों के पूरा होने से पहले आनलाइन अटेंडेंस न देने का ऐलान किया वहीं मांग पूरी होने पर सरकार का साथ देने का दाबा किया। मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल की चेतावनी दी इस दौरान जम कर नारेबाजी की।आंदोलन के दौरान शिक्षकों ने राष्ट्रगान भी गाया।