बहराइच। मोतीपुर पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने 10 वर्षों से फरार 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी व मोतीपुर थाना प्रभारी दद्दन सिह के नेतृत्व में गठित पुलिस व एसओजी टीम ने इनामिया अरशद पुत्र नन्हें उर्फ इरफान अंसारी निवासी पचपेडवा जिला बलरामपुर वर्तमान पता भिवन्डी ठाडे महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
उन्होंने बताया कि आरोपी 2014 से फरार था। घटना के बाद अपने गृह जनपद बलरामपुर से मुंबई में रहने लगा था। वह अपनी पहचान छिपाकर पुलिस के चंगुल से बच रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मोतीपुर दद्दन सिंह, उप निरीक्षक नीरज कुमार, उप निरीक्षक प्रतिमा यादव, अश्वनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी सर्विलांस सेल संतोष कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी अनुज त्रिपाठी आदि रहे।