चंदौली। तेज गर्मी व धूप से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है। जिला अस्पताल में 10 दिनों में 120 मरीज भर्ती किए गए हैं। चिकित्सकों ने कहाकि यदि इस मौसम में सावधानी नहीं बरती गई तो मरीजों की संख्या और बढ़ सकती है।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
हीट स्ट्रोक तेज धूप व ज्यादा गर्मी में बाहर निकलने के कारण होता है। जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइंस भी जारी की गई है। चिकित्सकों ने जीवन के मद्देनजर तेज धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है। चिकित्सकों ने गर्मी में सेहत का खास ध्यान रखने की बात कही है।