बहराइच। जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि 20 मई को होने वाले मतदान को देखते हुए बहराइच जिले की नेपाल से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा 17 मई से 20 मई तक मतदान समाप्ति तक सील रहेगा।
पढ़ें :- 27 का चुनाव दूर... सियासत भरपूर ! हाथरस केस....सियासत तेज !
डीएम ने बताया कि उपरोक्त अवधि में मेडिकल इमरजेंसी में पास जारी किए जाने हेतु एसएसबी कमाण्डेंट 42वीं वाहिनी, 59वीं वाहिनी बहराइच एवं 70वीं वाहिनी लखीमपुरी खीरी अथवा उनके द्वारा नामित सहायक सेनानायक स्तर के प्रतिनिधि को अधिकृत किया गया है। जबकि अन्य आवश्यक कार्यों के लिए आवागमन करने हेतु पास जारी करने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा व मिहींपुरवा (मोतीपुर)/पुलिस क्षेत्राधिकारी, नानपारा व मोतीपुर को अधिकृत किया गया है।