Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर खीरी : मासूम बच्ची को बाघ ने बनाया निवाला, गांव में दहशत का माहौल

लखीमपुर खीरी : मासूम बच्ची को बाघ ने बनाया निवाला, गांव में दहशत का माहौल

By up bureau 

Updated Date

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना मैलानी के पुलिस चौकी बांकेगंज क्षेत्र के गाँव बलारपुर में बाघ ने राकेश कुमार की पुत्री जानकी उम्र 12 वर्ष छोटी बच्ची को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। बच्ची पर बाघ के हमले के बाद हड़कंप मच गया है। गांव में दहशत का माहौल है। गांव के ही प्रधान ने बताया कि इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है। जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार 4:00 बजे के लगभग की है जिस जगह घटना हुई है उसके चंद कदमों की दूरी पर राजकुमारी मेंबर के घर के पास लगे हुए गन्ने के खेत में बाघ छुपा हुआ बैठा था जैसे ही बच्ची खेत के अंदर घुसी वैसे ही बाघ ने उस पर हमला कर दिया और बच्ची की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई ग्राम प्रधान हरविंदर सिंह ने बताया कि हम लोग वन विभाग से तार लगाने के लिए बराबर कह रहे हैं मगर फिर भी वन विभाग के आला अफसर का कहना है कि हमारे पास इसका बजट नहीं है जो हम तार लगवा सके। कई बार वन विभाग व ग्राम प्रधान के बीच में नोक झोंक भी हो चुकी है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पी एम के लिए भेजा। गांव में दहशत का माहौल कायम है। वही मौत के बाद ग्राम वासियो में काफी गुस्सा भरा हुआ है अब देखना है कि वन विभाग ग्राम वासियों के लिए क्या करता है या फिर किसी नई घटना का इंतजार करता है जबकि इससे पहले कई घटना घट चुकी हैं।

पढ़ें :- संभल में शादी से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चों की मौत, सात घायल
Advertisement