Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंडः गंगा में डूबते 4 कांवड़ियों को जल पुलिस ने बचाया  

उत्तराखंडः गंगा में डूबते 4 कांवड़ियों को जल पुलिस ने बचाया  

By Rajni 

Updated Date

हरिद्वार। कांवड़ मेला शुरू होते ही हरकी पैड़ी से गंगा जल लेकर जाने वाले लाखों कांवड़ियों का हरिद्वार में आना शुरू हो चुका है। जहां कांवड़िये हरिद्वार पहुंचकर गंगा जल भरते हैं और गंगा स्नान भी करते हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि गंगा के तेज बहाव से अनभिज्ञ कांवड़िये गंगा में आगे निकल जाते हैं, जिससे कई बार उनकी जान तक बन आती है।

पढ़ें :- चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा 5 सितंबर तक स्थगित, जानिए पूरी जानकारी

ऐसा ही मामला बुधवार को भी देखने मे आया। जब दिल्ली से हरिद्वार कांवड़ लेने आए 4 कांवड़िये दीनदयाल पार्किंग नदी पर बने टापू पर फंस गए। लोगों ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी। जिसके बाद जल पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और चारों शिव भक्तों का सकुशल रेस्क्यू किया गया।

बचाए गए कांवड़ियों में यश (16) पुत्र अनिल निवासी बवाना दिल्ली , दीपक ( 18) पुत्र कृष्णा निवासी बवाना दिल्ली, लोकेश (16) पुत्र रामगोपाल निवासी बवाना दिल्ली व चमन सिंह (40) पुत्र श्यामलाल गोरखपुर उत्तरप्रदेश शामिल थे।

Advertisement