जौनपुर। आज 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ मेले का शुभारंभ हो चुका है। ऐसे में लाखों श्रद्धालुओं ने आज सुबह से ही स्नान के लिए गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया है। वहीं इसको लेकर पूरे भारत वर्ष में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है।
पढ़ें :- क्यों सुल्ताना का सपना हर किसी को पढ़ना चाहिए- भले ही आप साहित्य से दूर हों-
जौनपुर में पूर्व आईएसएस अभिषेक सिंह ने महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रवण कुमार महाकुंभ रथयात्रा ने नाम से निशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया है। जिससे जौनपुर के श्रद्धालु ज्यादा से ज्यादा इस विशेष महाकुंभ में पहुंचकर गंगा स्नान कर सके। यह बस सेवा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी और 13 जनवरी से महाकुंभ मेला समाप्ति तक रहेगी। 13 जनवरी को पहले दिन पूर्व आईएसएस अभिषेक सिंह ने जेसीज चौराहे से इस यात्रा को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं ने अभिषेक सिंह को माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर उनका आभार प्रकट किया।