आगरा। ताजनगरी आगरा में गरीबों के अरमानों पर जेसीबी चल गया। नगर निगम के टास्क फोर्स ने मानवता को कुचल दिया। नगर निगम ने फुटपाथ पर मटका बेच रहे दुकानदारों पर जेसीबी चलाकर उनका काफी सामान बर्बाद कर दिया।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
ये दुकानदार टेड़ी बगिया में फुटपाथ पर मटके बेच रहे थे। इससे गरीबों को काफी नुकसान हुआ है। गरीबों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इस दौरान इलाके की पुलिस भी मौजूद थी। मामला ट्रांस यमुना थाने के टेड़ी बगिया क्षेत्र का है।