झांसी। यूपी के झांसी जिले में इन दिनों युवा जल्द अमीर बनने की चाह में गलत संगत में फंसकर अपनी जिंदगी बर्बाद करने में लगा हुआ है। जहां ऑनलाइन सट्टा जगह जगह संचालित हो रहे है। और मार्केट में USGT ऐप पर लाखों की जीत हार की बाजी लगाते हुए नजर आ रहे हैं। झांसी पुलिस ने मोबाइल ऐप पर लाखों की जीत हार की बाजी लगाते हुए तीन युवाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से पुलिस ने दो लाख चार हजार नौ सौ रुपयों के साथ अवैध असलहा ओर मोबाइल तथा एक काले रंग का स्कॉर्पियो को बरामद किया गया। यह कार्यवाही झांसी की शहर कोतवाली पुलिस ने की है।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
बताया गया है कि खंडेराव गेट के पास उक्त तीनों युवा ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। वैभव सिंह महाराणा प्रताप नगर, कपिल वर्मा शिवा जी नगर, लोकेंद्र विश्वकर्मा उन्नाव गेट को गिरफ्तार किया गया है।