Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. झटकाः एमपी में दीपक जोशी ने ‘कमल’ का साथ छोड़ थाम लिया ‘हाथ’

झटकाः एमपी में दीपक जोशी ने ‘कमल’ का साथ छोड़ थाम लिया ‘हाथ’

By Rajni 

Updated Date

भोपाल। चुनावी साल में बीजेपी को झटका देते हुए दीपक जोशी आज मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए। इस मौके पर जोशी ने कहा कि मैं जनसंघ का दीपक हूं।

पढ़ें :- दिल्ली चुनाव परिणामों का विश्लेषण: बड़े सबक और राजनीतिक प्रभाव:

कहा कि 46 साल से मेरे पिता एक ही सीट से चुनाव लड़े थे। उन्होंने कहा कि 2018 के बाद बीजेपी में परिदृश्य तेजी से बदला है। बीजेपी से ईमानदारी और शुचिता को गायब किया जा रहा था। हाथ में अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की तस्वीर थामे दीपक जोशी ने कहा कि उनके पिता का स्मारक आज तक नहीं बना।

बीजेपी के शासन में माफियावाद हावी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान कमलनाथ ने मेरे पिता का स्मारक बनाने का वादा किया था लेकिन बीजेपी वालों ने हमको भुला दिया। दीपक जोशी ने कहा कि बीजेपी के शासन में माफियावाद हावी हो गया है।

कहा कि देवास और भोपाल में कैलाश जी के नाम पर कुछ नहीं हुआ। दीपक जोशी ने कहा, ‘ मैं बिना शर्त केवल सम्मान की खातिर कांग्रेस में शामिल हुआ हूं, अगर पार्टी कहेगी तो मैं शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से चुनाव लड़ूंगा।

पढ़ें :- दिल्ली में ‘यमुना जहर’ विवाद: राजनीति, चुनावी चालें और सच्चाई की पड़ताल
Advertisement