JIO Prepaid Plan: Reliance Jio ने लांच किया है 90 दिन का प्लान जिसमे रोज 2 GB डेटा के साथ कई फायदे भी दे रहा है , अब यूजर्स को यह प्लान पहले से कम दाम मे मिलेगा, पहले इसकी कीमत 750 रुपए थी लेकिन अब यह प्लान 749 रुपये मे मिलेगा
पढ़ें :- टैरिफ के नाम पर दुनियां को धमकाने वाले ट्रंप अपनी ही घर में फंसे
Reliance Jio ने अपने इस प्लान को 750 रुपए के जगह 749 रुपये कर दिया है इसमे 2 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा कुल 180 जीबी डेटा साथ ही 100 sms प्रतिदिन, और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 90 दिनों की वैलिडिटी है , 750 रुपये के प्लान के साथ, यूजर्स को 1 रुपये में 100 MB अतिरिक्त डेटा मिलता है. इसलिए यह प्लान पहले से ही Jio से दो भागों में विभाजित था. पहला भाग 749 रुपये का प्लान था, और दूसरा 1 रुपये वाला प्लान था जिसमें 100MB डेटा दिया गया था,