सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जनपद सीतापुर कोतवाली सकरन क्षेत्र का है जहां महिला ने अपने पति की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी और मौके से बच्चों को लेकर फरार हो गई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
पढ़ें :- संभल में शादी से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चों की मौत, सात घायल
जानकारी के अनुसार कोतवाली सकरन इलाके के सुल्तानपुर मजरा सरैंया कला निवासी मनोज कुमार की पत्नी ने अपने पति की हंसिया मारकर हत्या कर दी। मृतक मनोज के पिता रघुनंदन पुत्र झाऊ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया मेरे मृतक बेटे मनोज और उसकी पत्नी शिवानी के बीच दोपहर से झगडा हो रहा था। तभी शिवानी ने मनोज के सिर पर हांसिया मारकर हत्या कर दी, मृतक मनोज की करीब आठ वर्ष पहले शादी हुई थी जिसके दो लडके है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।